मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते तस्कर गिरफ्तार

मवेशियों को बूचड़खाने ले जाते तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़। पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक कोतरारोड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिस पर कलमी रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को भरकर बूचड़खाने ले जा रहे पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पिकअप के डाला अंदर बगैर दाना पानी 10 मवेशियों को क्रूरतापूर्वक रखा गया था, पिकअप वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम शमशेर अली पिता शफीक शाह उम्र 34 वर्ष सा0 टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (छ.ग.) का रहने वाला बताया और वाहन के डाला में रखे दस नग मवेशी को चपले से पिकअप क्रमांक JH-01-BD 9031 में लोड कर अपने साथी बिलाला खान और इजहार खान दोनों निवासी टांगरटोली के साथ मिलकर मवेशियों को जशपुर, झारखण्ड ले जाना बताया । आरोपी पिकअप चालक उनके दो साथियों को पुलिस की घेराबंदी के पहले पुलिया के पास वाहन से उतरकर भाग जाना बताया । तीनों आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतरारोड़ में धारा छत्तसगढ़ कृषि परीरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशुक्रुरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 पंजीबद्ध कर आरोपी शमशेर अली के कब्जे से 10 नग मवेशी और एक सफेद रंग का पीकप क्र0 JH-01-BD-9031 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।