समस्तिपुर ,बिहार के एक ऐसे शिक्षक जो बच्चो को गीत गा गाकर पढ़ाते हैं।

समस्तिपुर ,बिहार के एक ऐसे शिक्षक जो बच्चो को गीत गा गाकर पढ़ाते हैं।

बिहार जो भगवान बुद्ध,महान सम्राट अशोक ,देश के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे और तरह तरह के महान विभूतियों ने इनकी मिट्टी पर जन्म लिया। बिहार से सबसे ज्यादा आई ए एस निकलते हैं जो सरकारी कार्यभार निर्वहन करते हैं।

इसी बिहार में खान सर के नाम से बहुप्रसिद शिक्षक भी हैं जो सरकारी जॉब चयन परीक्षा की तैयारी करवाते हैं चाहे यूपीएससी हो,रेलवे , एनटीपीसी जो भी परीक्षा हो उसकी तैयारी करवाते हैं।फिलहाल हम इनकी बात तो नही करेंगे हम उस शिक्षक की बात करेंगे जो इसी बिहार की धरती के एक प्राइमरी सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ात  हैं।

PIC CREDIT - BIHAR TAK

इनके पढ़ाने का अंदाज बहुत ही अलग और निराला है।ये बच्चों को गीत के माध्यम से सीखते हैं।इनकी एक वीडियो वायरल हुई है जिसमे बच्चों को बिहार को समझते दिख रहे थे वो बच्चो को गीत के माध्यम से बिहार की भागोलिक स्थिति की जानकारी दे रहे थे की बिहार क्या है ,कन्हा पर है।इसके पश्चिम में कौन सा राज्य या देश पढ़ता है इत्यादि।

तो इस तरह बच्चों को मनोरंजन करके पढ़ाने से निश्चीत ही बच्चे जल्दी सीखेंगे शिक्षक से जुड़ेंगे उनके अंदर पढ़ने की अभिरुचि विकसित होगी जिससे बच्चों में ज्ञान की वृद्धि होगी और इसी तरह बच्चों की उत्पादकता बढ़ेगी।

इस तरह की शिक्षण पद्धति जरूर विकसित करनी चाहिए जिससे बच्चों में उत्सकता,अभिरुचि और जिज्ञासा पैदा हो यह बहुत जरूरी भावना है किसी भी बच्चे की शिक्षण के लिए।