OLX में सामान बेचते महिला से हजारों की ठगी, आप भी हो जाए सावधान
भिलाई। ओएलएक्स के माध्यम से धोखाधडी का मामला प्रकाश में आया है। एक महिला घरेलू सामान 8 हजार में बेचने गई थी। ठग ने करीब 40 हजार रुपए खाते से पर कर दिया। मामला चौकी स्मृतीनगर थाना सुपेला क्षेत्र का है। आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज की गई है।
मिली जानकारी अनुसार श्रीमती जूही शर्मा पति आदित्य मुखर्जी उम्र 40 साल निवासी स्टील कालोनी कातुलबोर्ड ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताई की मैने कुछ दिन पूर्व घरेलू सामान शो केश, ड्रेसिग टेबल एवं मिक्सी बेचने के लिए ओएलएक्स एप में विज्ञापन डाला थी। दिनांक 21.10.2023 को मेरे मोबाइल नंबर में सुनील कुमार का फोन आया तथा हमसे बातचीत किया।
तब अपने आप को शो रूम का मालिक होना बताया तथा शो केश, ड्रेसिग टेबल एवं मिक्सी को खरीदने हेतु पूछा। तब हमारे द्वारा बताया गया उक्त तीनो समान को 8 हजार रू में बेचना है तो उन्होने सौदा तय किया। बताया पैसा आपके पास भेज देता हू तथा मेरे नौकर आकर आपके पते से उक्त सामान उठा लेगा। फिर उसने गूगल पे के माध्यम से 5 रू भेजा और कहा मैने 5 रू भेजा हू आया कि नही तब हमने बताया कि आ गया। उसके बाद उस व्यक्ति के द्वारा 8000-8000 रू का ट्रासंफर का स्क्रीन शाट भेजा गया तथा उसने कहा कि गलती से दो बार 8000-8000 रू चला गया है। तब हमारे द्वारा कह गया कि पैसा नही आया तो उन्होने धमकाना शुरू कर दिया।www.azadhindtimes.com फिर मैने डर के मारे मैने 8000रू उसके खाता में भेज दिया। उसने कहा नही आया है। तब मैने अपने पिता के अकाउंट से 8000 रू भेजी, अबिनाश कुमार ने कहा आपके खाता से 24000 रू आ गया है। फिर उस व्यक्ति ने 100 रू मेरे एकाउण्ड में भेजा । www.azadhindtimes.com फिर उसके द्वारा 23900 रू का स्क्रीन शाट भेजा जिसपर मैने यश किया तो मेरे एकाउण्ट में पैसा 23900 रू कट गया। इस प्रकार उस व्यक्ति ने ओएलएक्स में सामान खरीदने के नाम से पैसा एकाउण्ट में भेज रहा हू कहकर मेरे साथ 39795 रू का धोखाधडी किया है।