शासकीय इंदरु केंवट गर्ल्स कॉलेज कांकेर में वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का भव्य समापन,
कांकेर : शासकीय इंदरु केंवट कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर (उत्तर बस्तर) में दिनांक 14/02/2024 को फाइनेंसियल लिटरेसी विषय पर त्रिदिवसीय कार्यशाला के भव्य समापन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में सम्पन्न हुआ। यह कार्यशाला डायरेक्टरेट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी नई दिल्ली तथा आईआईटी भिलाई एवं टेक्नोलॉजी फाउंडेशन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुई। इस कार्यशाला में कांकेर, कोंडागांव तथा नारायणपुर जिले के प्राध्यापक, अध्येता, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं, प्रतिभागी सम्मिलित हुए। प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो.सुनील कुमार कुमेटी (रायपुर) सह कोऑर्डिनेटर प्रो. मनोज कुमार (कन्या कांकेर) तथा प्रो.भारतेन्दु समुंद एवं प्रो.चेतन राम पटेल (कोंडागांव) एवं श्रीमती डी. मटियारा (चारामा) ने सम्पन सत्र में अपने प्रेरणात्मक व्याख्यान एवं विशेषीकृत शोध पत्रों के वाचन से कार्यक्रम को नवीन ऊर्जा प्रदान की ।
समापन कार्यक्रम की मुख्य स्रोत अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए प्रख्यात इतिहासकार एवं पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ.चेतन राम पटेल ने अपने व्याख्यान में अपील की कि 21वीं शताब्दी का जीवन प्रबंधन, तकनीक आधारित जीवन है। जिसे प्रत्येक हालत में प्रत्येक व्यक्ति को अनुशरण करना होगा। उन्होंने आंकड़ों के विश्लेषण के द्वारा विश्लेषण कर समावेशी विकास के लिए प्रबंधन आश्रित नेतृत्व को भी भलीभांति समझाया ।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो.मनोज कुमार, प्रो. आरती मरकाम, प्रो.दीप्ति सोनी, प्रो.साहू, प्रो. गौरीशंकर, प्रो.जामुनकर तथा रश्मि नाग इत्यादि सभी ने तीन दिनों तक विभिन्न स्तरों का सफल संचालन किया। आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष भारतेन्दु समुंद ने किया।