बिहार से 10, UP से 4... PM मोदी के साथ ये मंत्री लेंगे शपथ, आ गई फाइनल लिस्ट!

बिहार से 10, UP से 4... PM मोदी के साथ ये मंत्री लेंगे शपथ, आ गई फाइनल लिस्ट!

आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. ऐसे में सभी की निगाहें मोदी कैबिनेट में सीटों के बंटवारे पर टिकी हैं. चूंकि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में 272 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में विफल रही, इसलिए वह एनडीए के अपने सहयोगी जेडी(यू) और टीडीपी के समर्थन से सरकार बनाएगी. हालात को देखते हुए प्रमुख सहयोगी कैबिनेट में बड़ी हिस्सेदारी पर नजर गड़ाए हुए हैं, और मंत्रियो के विभागों का आवंटन मुश्किल होगा. सूत्रों के मुताबिक  लखनऊ से भाजपा के विजयी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है.

इससे पहले जद(एस) नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी सरकार में कृषि विभाग में रुचि रखती है. सूत्रों ने कहा कि एनडीए सहयोगियों के कई नेताओं को महत्वपूर्ण विभागों के लिए विचार किया जा रहा है. यहां उन चुने गए सांसदों की सूची दी गई है, जिन्हें मंत्रालय या कैबिनेट में जगह मिल सकती है.

कर्नाटक

मांड्या से एच.डी. कुमारस्वामी जद(एस)

धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी (बीजेपी)

हावेरी से बसवराज बोम्मई (बीजेपी)

चित्रदुर्ग से गोविंद करजोल (बीजेपी)

बेंगलुरू से भाजपा नेता पी.सी. मोहन (बीजेपी)

उत्तर प्रदेश

लखनऊ राजनाथ सिंह(बीजेपी)

जितिन प्रसाद (बीजेपी)

मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल (अपना दल)

मथुरा से जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोक दल)

बिहार

चिराग पासवान (एलजेपी)

ललन सिंह (जद-यू)

संजय कुमार झा (जद-यू)

राम नाथ ठाकुर (जद-यू)

सुनील कुमार (जद-यू)

कौशलेंद्र कुमार (जद-यू)

जीतन राम मांझी (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख)

नित्यानंद राय (बीजेपी)

राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)

संजय जायसवाल (बीजेपी)

महाराष्ट्र

प्रतापराव जाधव (बीजेपी)

नितिन गडकरी (बीजेपी)

पीयूष गोयल (बीजेपी)

मध्य प्रदेश

ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)

शिवराज सिंह चौहान(बीजेपी)

तेलंगाना

किशन रेड्डी (बीजेपी)

एटाला राजेंद्र(बीजेपी)

डीके अरुणा (बीजेपी)

डी अरविंद(बीजेपी)

बंदी संजय(बीजेपी)

ओडिशा

धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)

मनमोहन सामल (बीजेपी)

राजस्थान

गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)

दुष्यंत सिंह (बीजेपी)

केरल

सुरेश गोपी (बीजेपी)

पश्चिम बंगाल

शांतनु ठाकुर(बीजेपी)

आंध्र प्रदेश

दग्गुबाती पुरंदेश्वरी (बीजेपी)

किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)

जम्मू

जितेन्द्र सिंह (बीजेपी)

जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)

असम

सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)

बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)

अरुणाचल प्रदेश

किरेन रिजिजू (बीजेपी)

त्रिपुरा

बिप्लब देव (बीजेपी)

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले दिन में एनडीए संसदीय बैठक में पीएम मोदी को गठबंधन का नेता चुना गया. 12 सांसदों के साथ जद-यू एनडीए में तेलूगु देशम पार्टी के 16 सांसदों के बाद भाजपा की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है. जद(यू) जहां तीन कैबिनेट पदों की मांग कर सकती है, वहीं टीडीपी संभवतः चार की मांग करेगी. 543 सदस्यीय लोकसभा में भाजपा को 240 सीटें मिलीं, जो पूर्ण बहुमत से 32 कम हैं, जबकि एनडीए को 293 सीटें मिलीं.