बोरियाखुर्द में 21 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव
21 कुंडीय गायत्री महायज्ञ बोरिया खुर्द
महायज्ञ संचालक समिति गायत्री परिवार बोरियाखुर्द
बहुत ही हर्ष का विषय है कि हमारे वार्ड 54 बोरियाखुर्द में 21 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव
हमारे चहेते समाज सेवक छाया पार्षद महोदय श्री ऋषि साहू जी के तत्वाधान और गायत्री परिवार के सहयोग से 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक होने वाला है
जिसका आज रविवार 24 नवम्बर 2024 को भूमिपूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
जिसमे
ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू जी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री जितेंद्र धुरंधर जी वार्ड 54 बोरियाखुर्द के पार्षद प्रतिनिथि चन्द्रहास निर्मलकर
विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति उपाध्यक्ष रायपुर महानगर छत्तीसगढ़ से अर्चना मजूमदार
विश्व हिंदू परिषद रायपुर जिला सह संयोजिका मातृ शक्ति श्रीमती भारती साहू जी
विश्व हिंदू परिषद ऋतु वर्मा
उषा तिवारी जी अनिता देवांगन जी
तृप्ति धीवर जी
इस पुनीत कार्य को सफल बनाने के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
संरक्षक मण्डल : प्रेमशंकर गौटिया, सुखदेव देवांगन, सी.पी. साहू जितेन्द्र धुरंधर, लच्छूराम निषाद
संयोजक सहसंयोजक : मोहन लाल साहू, बोरियाखुर्द (अध्यक्ष) रामकृष्ण साहू, संतोषी नगर श्रीमती अनोखी निषाद, महिला मण्डल अध्यक्ष
आयोजक मण्डल : ऋषि साहू, (छाया पार्षद) जन सेवक बोरियाखुर्द वार्ड 54
हरिराम साहू, समाज सेवक हीरा लाल साहू, संतोषी नगर श्रीमती कृष्णा गजेन्द्र, महिला मण्डल (अध्यक्ष)
जयप्रकाश साहू, बोरियाखुर्द कोमल साहू, ऋषि विहार
दीनानाथ शर्मा, ट्रस्टी समता कालोनी दीनानाथ साहू, संतोषी नगर
दिलीप निषाद, संदीप साहू, बेनीराम साहू श्रीमती रमा साहू, श्रीमती पूर्णिमा साहू, रामेश्वर पटेल, एस.पी. राणा, कोमल देवांगन, डी.आर. सातपुते
पीताम्बर साहू, रोशन लाल साहू, जितेन्द्र साहू सोमनाथ साहू, नोकलाल साहू प्रवीण साहू, माधुरी साहू एवं युवा प्रकोष्ठ
सूरज सिन्हा, राजू देवांगन, युवराज साहू, चमन कौशिक
प्रज्ञाप्रकाश निगम, भूषण सिन्हा सीताराम साहू, प्रवीण साहू आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति में आज भूमिपूजन का कार्यक्रम सफल हुआअखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक बोरियाखुर्द के खेल मैदान में आयोजित 21 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं निःशुल्क संस्कार महोत्सव आयोजित होगा। इसका भूमिपूजन व ध्वजपूजन 24 नवम्बर को रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू द्वारा गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रतिनिधी दिलीप पाणिग्रही, श्याम बैस, सदाशिव हथमल, लच्छुराम निषाद, कार्यक्रम संयोजक मोहनलाल साहू, आयोजक ऋषि साहू के साथ विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया।
यज्ञाचार्य ने बताया कि भूमि का अच्छे व बुरे संस्कार मनुष्य के जीवन को प्रभावित करते हैं। यज्ञ में पुंसवन, नामकरण, अन्नप्राशन, मुंडन, कर्णछेदन, विद्यारंभ, दीक्षा, यज्ञोपवीत, विवाह, जन्मदिवस, विवाहदिवस इत्यादि विविध संस्कार निःशुल्क संपन्न होंगे। रायपुर ग्रामीण के विधायक साहू ने कहा कि गायत्री मंत्र से मनुष्य में सद्बुद्धि का विकास और यज्ञ से वातावरण का परिशोधन व मानव मात्र का कल्याण होता है। गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा चलाये गये सप्तसूत्रीय आंदोलन से आज जन-जन प्रभावित है। उनके विचारों पर चलने से मानव में देवत्व का उदय-धरती पर स्वर्ग का अवतरण तथा युग निर्माण अवश्य होगा। गायत्री परिवार आज हर जगह सामाजिक समरसता का कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक मोहनलाल साहू व आयोजन मण्डल से ऋषि साहू ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 29 नवम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के मध्य सद्गुरुज्ञान गंगा शोभा यात्रा एवं भव्य गंगाजल कलश यात्रा, कलश स्थापना, आद्य शक्ति, युग शक्ति पर संगीत व प्रवचन, प्रसाद वितरण होगा। द्वितीय दिवस 30 नवम्बर को प्रातः 8 बजे दोपहर 2 बजे तक देव पूजन, यज्ञ का ज्ञान-विज्ञान संदेश, गायत्री महायज्ञ एवं विविध संस्कारो का निःशुल्क आयोजन तथा शाम 4 बजे शाम 6 बजे तक संगठनात्मक कार्यकर्ता गोष्ठी, नारी शक्ति सम्मेलन, गीत-संगीत, प्रज्ञा प्रवचन, नारी सशक्तिकरण पर विशेष उद्बोधन, राष्ट्र जागरण, दीप महायज्ञ होगा। कार्यक्रम के अंतीम व तृतीय दिवस 1 दिसम्बर को प्रातः 6 बजे ध्यान साधना, प्रज्ञायोग तथा प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे गायत्री महायज्ञ, विविध संस्कार, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण होगा।