शासकीय दंतेश्वरी स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय ,जगदलपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा ग्राम बाबू सेमरा में जरूरतमंदों को वस्त्र व ऊनी कपड़े वितरित
शासकीय दंतेश्वरी स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय ,जगदलपुर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा ग्राम बाबू सेमरा में जरूरतमंदों को वस्त्र व ऊनी कपड़े वितरित किए गए lसाथ ही गांव की दुकानों में न्यूज़ पेपर से निर्मित पेपर बैग्स का वितरण किया गया ।संस्था के बेस्ट प्रैक्टिसेज के तहत समाज के लिए हितकारी गतिविधियां समय-समय पर सुचारू रूप से क्रियान्वित की जा रही हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनामिका झा ने कहा कि इस पहल से जरूरतमंद परिवारों की सहायता होगी साथ ही संसाधन संरक्षण, आपदा राहत, पुनर्चक्रण पर्यावरणीय प्रभाव जैसे कचरे में कमी, स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा। यह सकारात्मक बदलाव लाने का सरल लेकिन प्रभावशाली तरीका है ।यह कार्य महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ बबीता दिवान,डॉ प्रिंसी दुग्गा (NSS प्रभारी) डॉ तृप्ति खनांग , तहसील सुल्तान ,जयश्री मंडल (ग्रंथपाल)व महाविद्यालय की छात्राएं शिवानी राठौर, रुचि राठौर, आयुषी जायसवाल, सौम्या तिवारी ,सरिता, मानसी यशोदा, जयंती के सहयोग से संपन्न हुआ।