निर्माण कार्यों में लापरवाही, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

निर्माण कार्यों में लापरवाही, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

महासमुंद।  सरायपाली में गौरव पथ निर्माण में अनियमितताओं के चलते संबंधित अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही जारी है। गौरव पथ निर्माण में लापरवाही के कारण एक उप अभियंता पूर्व में ही निलंबित हो चुके थे । अब तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार सरायपाली में घंटेश्वरी मंदिर से लेकर शहर के भीतर से होते हुए बैतारी चौक तक गौरव पथ निर्माण का कार्य चल रहा है। शुरू से ही निर्माण कार्य को लेकर कई प्रकार की शिकायतें देखी जा रही हैं। चाहे निर्माण हेतु सामग्रियों का चयन हो, या डिवाइडर की ऊंचाई अथवा निर्माण कार्य में सही मापदंड का पालन न करना हो। इसे लेकर आमजनों के साथ-साथ कई लोगों के द्वारा शिकायतें की जाती रही हैं। इसे देखते हुए अंतत: नगरीय प्रशासन विभाग ने संज्ञान लिया है। इस निर्माण कार्य में लापरवाही वह अनियमितता बरते जाने के आरोप में नगर पालिका सरायपाली के उप अभियंता भूषण लाल कौशिक को निलंबित दिया गया था।  इसी मामले में तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक शर्मा को भी अब निलंबित कर दिया गया है।