शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर में रेड क्रॉस यूथ क्लब ,समाजशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर में रेड क्रॉस यूथ क्लब ,समाजशास्त्र  विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया

शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय जगदलपुर में रेड क्रॉस यूथ क्लब ,समाजशास्त्र  विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया ।इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर  prama चटर्जी सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग, केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय आंध्र प्रदेश ,द्वारा इस वर्ष के विषय "एक्सीलरेट एक्शन" पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का उद्देश्य तथा महिला आत्मनिर्भर कैसे बन सकती है, महिला एवं पुरुष की असमानता जैसे प्रश्नों पर अपने विचार प्रस्तुत किया और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहराने वाली महिलाओं के बारे में विस्तार से बताया । Prama चटर्जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉक्टर बिंदु साहू एवं डॉक्टर हेमलता मिंज की सराहना की ।उन्होंने कहा कि हर महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए क्योंकि आत्मनिर्भरता से वह अपने जीवन में कुशलता पूर्वक व्यतीत कर सकती है इसलिए उन्हें आत्मनिर्भर होना ही है ।तत्पश्चात महाविद्यालय की अर्थशास्त्र की सहायक प्राध्यापक श्रीमती बबीता दीवान ने सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में  परिस्थितियों के अनुसार महिलाओं एवं पुरुष के बीच श्रम विभाजन किया जाता था और इसी प्रकार पुरुष बाहर के काम करते थे तथा घर के अंदर के कम महिलाएं करती थी, धीरे-धीरे आधुनिकरण हुआ और  कार्य क्षमता में समानता आने लगी। आज जमीन से लेकर आसमान तक ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां महिलाओं ने अपनी सफलता के झंडे नहीं गाढ़े हो और साथ ही उन्होंने कहा जैसे हर सफल पुरुष की सफलता के पीछे एक महिला का हाथ होता है उसी प्रकार एक सफल महिला की सफलता के पीछे पुरुष का हाथ होता है ।इसके पश्चात डॉक्टर प्रिंसी दुर्गा ने अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत रूसी क्रांति से हुई रूस की क्रांति में वहां की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई  जिसके कारण लेनिन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की सिफारिश की ।ज्योति त्रिपाठी ने यूथ रेड क्रॉस के प्रभारी डॉक्टर गुलाब साहू का, समाजशास्त्र विभाग का, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रिंसी दुर्गा का, समस्त वक्ताओं का ,समस्त प्राध्यापकों का तथा छात्राओं को का धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस कार्यक्रम में समस्त अन्य प्राध्यापक गण श्रीमती वैष्णवी मांडवी श्रीमती जय श्री मंडल श्री सत्यनारायण सोनत डॉक्टर अशीषधर दीवान डॉक्टर बृजेश गौतम डॉक्टर प्रियंका शुक्ला डॉक्टर तृप्ति खनक डॉ सीमा कल डॉक्टर हेमलता मिनिस्ट्री श्री जीवित कोसले सुश्री पद्मिनी ठाकुर श्रीमती मनीषा नायडू श्रीमती तहसील सुल्तान एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मंच संचालक डॉक्टर बिंदु साहू ने किया