बस्तर जेल से फरार आरोपी पुलिस की वर्दी पहने पकड़ा गया, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

बस्तर  जेल से फरार आरोपी पुलिस की वर्दी पहने पकड़ा गया, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

बस्तर। कुछ महीने पहले जेल से फरार हुआ आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर 2 बाइक चुराए। जेल से फरार होने के बाद आरोपी फर्जी पुलिस बनकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था, लेकिन इस बार आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वापस जेल भेज दिया है। इसके पहले ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर पिटाई भी की। मामला बकावंड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम राजू नाग (26 साल) कोड़ेनार थाना क्षेत्र के आरापुर धाकड़पारा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ये किसी मामले में दंतेवाड़ा जेल में बंद था। वहां से पुलिस को चकमा देकर कुछ महीने पहले ही फरार हो गया था। जिसके बाद 2 दिन पहले इसे ग्रामीणों ने बकावंड इलाके में पकड़ा। ये पुलिस की वर्दी पहनकर दशापाल मुड़ापारा के रहने वाले एक युवक श्रीपति बघेल से कहा कि मैं पुलिस वाला हूं। आरोपी राजू ने श्रीपति बघेल की बाइक ली और फरार हो गया। इसी तरह तुंगापाल का रहने वाला लखीधर अपने खेत गया हुआ था। उसने वहां बाइक खड़े की और खेती-किसानी के काम में जुट गया था। जिसके बाद राजू वहां भी पहुंचा और उसने युवक की बाइक चुरा ली। एकाएक दो चोरी की वारदात होने से गांव में ग्रामीण काफी अलर्ट हो गए थे।