तहसीलदार के दुर्व्यवहार से परेशान किसान ने खाया जहर, राज्य शासन ने तहसीलदार को किया निलंबत

बलौदाबाजार। किसान द्वारा जहर खाने के मामले में राज्य शासन ने तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार तहसीलदार कुणाल सर्वइया को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें जगदलपुर जिला कार्यालय में अटैच किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के उप सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है कि सुहेला तहसील कार्यालय में एक किसान ने जहर खा लिया था। बताया जा रहा है कि तहसीलदार के दुर्व्यवहार से परेशान होकर किसान ने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल, किसान का इलाज रायपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है।