शासकीय दन्तेश्वरी पी जी महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन

शासकीय दन्तेश्वरी पी जी महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन

शासकीय दन्तेश्वरी पी जी महिला महाविद्यालय जगदलपुर में आज पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं के अभिभावक एवं प्राध्यापक श्रीमती बबीता दीवान, श्रीमती तहसीन सुल्ताना, डॉ योगेंद्र मोती वाला, डॉ गुलाब साहू, डॉ प्रिंसी दुग्गा, सुश्री ज्योति त्रिपाठी, श्रीमती वैष्णवी मण्डावी, श्रीमती शबाना बेगम, डॉ आशीष दीवान, डॉ प्रियंका शुक्ला, सुश्री पद्मिनी ठाकुर, सुश्री जिविदा कोसले, श्रीमती मनीषा नायडू, डॉ तृप्ति खनंग , डॉ बिन्दु साहू और डॉ हेमलता मिंज उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम में सबसे पहले श्रीमती बबीता दीवान ने सभा को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों का आपस में संपर्क बना रहे इसीलिए शिक्षक अभिभावक मीटिंग का होना अत्यंत आवश्यक है, इससे छात्राओं के सतत् विकास में सहायता मिलती है तथा उनकी समस्याओं के बारे में जाना जाता है । इसके पश्चात डॉ मोती वाला ने अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया । समस्त उपस्थित अभिभावकों से प्राध्यापकों ने खुलकर बातचीत की तथा उनकी बेटियों की पढ़ाई के बारे में विस्तार से जाना ।
कार्यक्रम सद्भावना पूर्ण वातावरण में , सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ।।