कांग्रेस के भ्रष्टाचार के भेट चढ़ा शेड - पुरन्दर मिश्रा

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि आज थोड़े से हवा तूफान मे शेड का टूट जाना ये कॉंग्रेस के भ्रष्टाचार की निशानी है। श्री मिश्रा ने कहा कि ये शेड कॉंग्रेस कार्यकाल में लगा था जो कि अल्प समय में ही दम तोड़ दिया। देवेन्द्र नगर रोड में गर्मी के बचाओ के लिए लगा शेड आंधी तूफान के चलते गिर गया है, इस हादसे के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। बता दें कि गर्मी के सीजन में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर में शाम होते ही अचानक तेज धूल भरी आंधी चली। हवाएं चलने से कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे हैं।
देवेंद्र नगर में आंधी-तूफान से सड़क पर राहगिरों के लिए बना शेड गिर गया। इसमें कई कार भी नीचे दब गई हैं। रेस्क्यू काम किया जा रहा है। जेसीबी की मदद से टीन शेड हटाने का काम किया गया। इस वजह से गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया है।