विश्व रेडक्रॉस दिवस कार्यक्रम में दन्तेश्वरी महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जगदलपुर। दिनांक 8 मई 2025 को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा बस्तर द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महारानी जिला अस्पताल परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें नगर के विभिन्न शासकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर के मुख्य अतिथि बस्तर लोकसभा सांसद श्री महेश कश्यप जी रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रैली, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण आदि आयोजित किए गए।
इस कार्यक्रम में शासकीय दंतेश्वरी पी जी महिला महाविद्यालय, जगदलपुर के नोडल अधिकारी डॉ. गुलाब चंद साहू के नेतृत्व में तीन छात्राओं - शर्मिला पोद्दार, मानसी कंवर एवं खीरबती नाग ने सक्रिय भागीदारी निभाई। शर्मिला पोद्दार ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि मानसी कंवर एवं खीरबती नाग ने रंगोली प्रतियोगिता में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस प्रतियोगिता में यूथ रेडक्रॉस सोसायटी की दो छात्राओं, मानसी कंवर एवं खीरबती नाग को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इनकी सफलता ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।
नोडल अधिकारी डॉ. गुलाब चंद साहू ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि "हमारी छात्राओं ने अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि भविष्य में भी वे ऐसे ही उत्कृष्ट योगदान देती रहेंगी।"