7 साल के बच्चे को पीटने वाले शिक्षक को पुलिस ने भेजा जेल
बलरामपुर. थाना त्रिकुंडा पुलिस ने एक मासूम बच्चे के साथ क्रूरता से मारपीट करने वाले शिक्षक उदय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर बाल न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। धारा 296,115 (2) बीएनएस एवं किशोर न्याय, (बालको की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 75, 82 के तहत कार्रवाई की गई।
मामला तब सामने आया जब बच्चे के पिता घनश्याम यादव ने पुलिस को आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका 7 साल का बेटा शासकीय प्राथमिक स्कूल जवबांधी में कक्षा दो का छात्र है। 28 नवंबर को जब बच्चा स्कूल से लौटा तो उसकी आंखें सूजी हुई थीं और चेहरा लाल था। पूछने पर बच्चा रोते हुए बोला कि शिक्षक उदय यादव ने उसे गाली दी और डांटकर मारपीट की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। मामले की पुष्टि होने के बाद आरोपी शिक्षक उदय कुमार यादव, 56 वर्ष, निवासी पालकी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद उसे कड़ी धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
नाम आरोपी :- उदय कुमार यादव पिता स्व. रामजी प्रसाद यादव जाति अहिर उम्र 56 वर्ष सा.पलगी थाना त्रिकुण्डा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.)