फोन कॉल को लेकर विवाद, पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला

फोन कॉल को लेकर विवाद, पति ने पत्नी पर किया धारदार हथियार से हमला

बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में घरेलू हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने पत्नी द्वारा बार-बार फोन किए जाने से नाराज होकर पहले उस पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर लकड़ी के बत्ते से बेरहमी से पिटाई कर उसका हाथ तोड़ दिया। घायल महिला ने घटना की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता रेहाना किन्नर (29) ने पुलिस को बताया कि उसका पति वरुण महानंद 6 जनवरी को घूमने के लिए नैनीताल गया था। इस दौरान वह लगातार मोबाइल पर उससे संपर्क कर रही थी। नैनीताल से लौटने के बाद 13 जनवरी को इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। समझाने के दौरान आरोपी पति ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और अचानक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।

हमले में घायल रेहाना शिकायत करने अपने पति की दादी सरोज महानंद के पास पहुंची, लेकिन आरोपी पति वहां भी पीछे-पीछे पहुंच गया और लकड़ी के बत्ते से दोबारा पिटाई कर दी। इस मारपीट में रेहाना का हाथ टूट गया।

गंभीर रूप से घायल रेहाना किसी तरह निजी अस्पताल पहुंची, जहां उपचार के बाद उसने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।