हरियाणा एवं मध्यप्रदेश में गठित स्थायीकरण एवं व्यवस्था सुधार कमेटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याताओं हेतु समिति गठित किए जाने बाबत।
सविनय निवेदन है कि छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता विगत अनेक वर्षों से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सतत एवं निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण आधार होने के बावजूद उनकी सेवा शर्तें आज भी अस्थायी, अनिश्चित एवं असंतोषजनक बनी हुई हैं।
महोदय, यह तथ्य सर्वविदित है कि हरियाणा एवं मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याताओं की समस्याओं के समाधान हेतु स्थायिकरण एवं व्यवस्था सुधार कमेटी का गठन किया गया है, जिसके माध्यम से सेवा सुरक्षा, मानदेय, कार्य निरंतरता, अनुभव लाभ एवं अन्य व्यावहारिक समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया है।
अतिथि व्याख्याताओं के
'अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त राज्यों की भाँति छत्तीसगढ़ राज्य में भी महाविद्यालयीन
स्थायीकरण की संभावनाओं,
सेवा शतों में सुधार,
मानदेय एवं कार्य अवधि की स्पष्ट व्यवस्था,
तथा भविष्य की सेवा सुरक्षा
उक्त बिन्दुओं पर विचार हेतु एक उच्च स्तरीय स्थायीकरण एवं व्यवस्था सुधार समिति का गठन करने की निवेदन करते है एवं छत्तीसगढ़ मूल निवासी शासकीय महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याता कल्याण संघ के पदाधिकारियों को भी समिति में शामिल करने की कृपा करे ताकि समस्याओ का समाधान उच्च स्तर पर हो सके। इससे न केवल हजारों अतिथि व्याख्याताओं को न्याय एवं सम्मान प्राप्त होगा, बल्कि राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था भी अधिक सुदृढ़, स्थिर एवं गुणवत्तापूर्ण बनेगी।
हमें पूर्ण विश्वास है कि आपकी संवेदनशीलता एवं न्यायप्रिय नेतृत्व में इस जनहितकारी विषय पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
सधन्यवाद ।
डॉ. लव कुमार वर्मा प्रदेश अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ मूल निवासी शासकीय महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता कल्याण संघ पता ग्राम बद्दो, पोस्ट, बोड़ला तहसील बोडला, जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़
1. 'मध्यप्रदेश अतिथि व्याख्याता नीति 2023' की प्रति।
2. हरियाणा राज्य सरकार अतिथि व्याख्याता सेवा सुरक्षा अधिनियम 2024 3. अतिथि विद्वानों के लिए गठित सामाजिक सुरक्षा समिति हेतु मध्यप्रदेश