ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने दिया धरना

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल के खिलाफ ईडी के द्वारा की गई दुर्भावना पूर्वक कार्यवाही और गिरफ्तारी के विरोध में राजीव गांधी चौक पर मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ कांग्रेस के विधायक एवं वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने धरना देकर विरोध जताया। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, लखेश्वर बघेल, भोलाराम साहू, राष्ट्रीय सचिव एवं विधायक देवेंद्र यादव, विक्रम मंडावी, रामकुमार यादव, यशोदा वर्मा, अंबिका मरकाम, सावित्री मंडावी, बालेश्वर साहू, अटल श्रीवास्तव, चतुरी नंद, हर्षिता बघेल, संगीता सिन्हा, कविता प्राण लहरे राघवेंद्र सिंह, विद्यावती सिदार, उत्तरी जांगड़े, संदीप साहू, द्वारकाधीश यादव, जनकराम ध्रुव, फूल सिंह राठिया, व्यास कश्यप, शेषंराज हरबंस, इंद्र साव मंडावी, ओंकार साहू, दिलीप लहरिया, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, गिरीश देवांगन, महेन्द्र छाबड़ा, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, अजय साहू, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रमोद दुबे, एनएसयुआई अध्यक्ष नीरज पांडे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा, गिरीश दुबे, उधो वर्मा, राजेश ठाकुर, प्रवक्ता सत्यप्रकाश सिंह, अजय गंगवानी, ऋषभ चंद्राकर, श्रीवास एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।