सूदखोरी और अवैध निर्माण पर बुलडोजर, हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के दफ्तर पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

सूदखोरी और अपराध की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय रोहित और वीरेंद्र तोमर के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके अवैध दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया।
सोमवार को नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने भाटागांव के साई नगर स्थित रोहित तोमर के दफ्तर को गिराने की कार्रवाई शुरू की। यह दफ्तर अवैध रूप से बिना नक्शे के निर्माण कराया गया था, जिसे रोहित ने अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर खोला था।
तोमर बंधु इसी दफ्तर से अवैध रूप से सूदखोरी का कारोबार संचालित करते थे। दोनों आरोपी वर्तमान में फरार हैं। मौके पर किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल और स्पेशल टीम ‘प्रहरी’ तैनात की गई है। निगम की टीम ने दफ्तर में रखे सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया है।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया, “विष्णुदेव सरकार में सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है। किसी मंत्री-मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने से कोई कानून से बड़ा नहीं हो जाता। अपराधी तोमर ने अनेक लोगों को पीड़ा पहुंचाई है।”