16000 एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

16000 एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एनआरएचएम (राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन) के 16 हजार कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते छह दिनों से हड़ताल पर हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण, प्रसूता सेवाएं, डिलीवरी, लैब जांच और आपातकालीन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं, लेकिन सरकार बेफिक्र बैठी है और अब तक हड़ताल समाप्त करने की कोई ठोस पहल नहीं की गई।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री को लोगों की तकलीफ से कोई सरोकार नहीं है। कांग्रेस ने मांग की कि सरकार तत्काल एनआरएचएम कर्मचारियों की मांगों पर निर्णय ले और हड़ताल समाप्त कराए।

नकली दवाओं का अड्डा बना प्रदेश – दीपक बैज

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ नकली दवाओं का अड्डा बन चुका है। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सप्लाई की गई दवाओं की गुणवत्ता जांच में फेल पाई गई है। दर्जनभर से अधिक जिला अस्पतालों में दी जा रही दवाएं मानकविहीन साबित हुईं। उन्होंने कहा कि इन दवाओं से मरीजों की हालत सुधरने के बजाय बिगड़ रही है, लेकिन सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आते ही नकली दवाओं का कारोबार बढ़ जाता है। रमन सिंह के कार्यकाल में अंखफोड़वा कांड और नसबंदी कांड जैसे मामले हुए थे, और अब एक बार फिर वही दौर लौट आया है।

त्यौहारों पर ट्रेन रद्द करना जनता के साथ अन्याय

त्यौहारों के बीच रेलवे द्वारा 22 यात्री गाड़ियों को रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध दर्ज किया। दीपक बैज ने कहा कि तीजा और गणेशोत्सव जैसे अवसरों पर जब लोग अपने गांव-घर लौटते हैं, तब यात्री सेवाओं का बाधित होना जनता के साथ सीधा अन्याय है। उन्होंने मांग की कि रद्द की गई सभी ट्रेनों को तत्काल बहाल किया जाए।

ड्रग्स कारोबार को संरक्षण का आरोप

राज्य में लगातार बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ पकड़े जाने की घटनाओं पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से ड्रग्स रायपुर तक पहुंच रहे थे। ऐसे में यह खुलासा होना चाहिए कि इस अवैध कारोबार को संरक्षण कौन दे रहा था।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस शासन में ड्रग्स कारोबार लगभग समाप्त कर दिया गया था, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद मात्र दो साल में प्रदेश नशे की गिरफ्त में आ गया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में खुलेआम ड्रग्स का बिकना सत्ता के संरक्षण के बिना संभव नहीं है और जनता के सामने सच्चाई लाई जानी चाहिए।

कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि एनआरएचएम कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त कराने, नकली दवाओं की सप्लाई रोकने, रद्द हुई यात्री गाड़ियों को बहाल करने और ड्रग्स कारोबार में शामिल संरक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।