400 से अधिक ने पाया रोजगार: सांदीपनी कैरियर कार्निवल 2025 का हुआ सफल आयोजन

बिलासपुर - सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन पैंड्री मस्तूरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में दो दिवसीय आयोजित सांदीपनी कैरियर कार्निवाल 2025 का सफल समापन 3 सितंबर 2025 को हुआ। इस कैरियर कार्निवल 2025 में 1100 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने ऑनलाइन व 200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन करवा कर भाग लिया। दो दिवसीय सांदीपनी कैरियर कार्निवाल 2025 में कुल 400 लोगों को रोजगार मिला। जिसमें प्रथम दिवस 2 सितंबर को 170 युवाओं ने रोजगार प्राप्त किया वहीं 3 सितंबर 2025 को 230 युवाओं ने रोजगार प्राप्त करने में सफलता हासिल की। सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के इस प्रथम प्रयास में ही उन्होंने इस वृहद स्तर पर रोजगार के लिए वैकेंसी प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की और साथ ही उस वैकेंसी के अनुरूप रोजगार के लिए अभिलाषित प्रतिभागियों को रोजगार पहुंचाने की दिशा पर भी काम किया। कैरियर कार्निवल 2025 के इस सफलता पर डायरेक्टर श्री महेंद्र चैबे जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नौकरी प्रदान करना ही नहीं अपितु प्रदेश के अन्य योग्य प्रतिभागियों को भी नौकरी प्रदान करना है जिससे हमारा देश-हमारा प्रदेश विकास की ओर और तीव्र गति से अग्रसर हो। सांदीपनी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन इस प्रकार के प्रयास हर वर्ष करता रहेगा यह तो केवल हमारी शुरुआत है हमारा लक्ष्य योग्य व्यक्ति के हाथ में डिग्री के साथ नौकरी भी उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान कराना है और इस ओर हम प्रयास करते रहेंगे।
कैरियर कार्निवल 2025 के द्वितीय दिवस 3 सितंबर को एनआईआईटी भिलाई बैंकिंग दुर्ग के अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, सांदीपनी पब्लिक स्कूल मस्तूरी, होटल ईस्ट पार्क बिलासपुर, पेटीशन होटल बिलासपुर, करनाल एकेडमी बिलासपुर, जस्ट डायल कंपनी बिलासपुर, सांदीपनी एकेडमी बिलासपुर, महिंद्रा ऑटो सेंटर बिलासपुर, तनवीर ऑटोमोबाइल अकलतरा, भूमी कंस्ट्रक्शन बिलासपुर, एस इंजीनियर सिरगिट्टी बिलासपुर, सिटी जॉब रायपुर, परम सॉल्यूशन रायपुर, सांदीपनी काॅलेज ऑफ फार्मेसी पेंड्री मस्तूरी सहित लगभग 18 नियुक्ताओं द्वारा साक्षात्कार एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को नियुक्ति दी गई।
इस कैरियर कार्निवल 2025 से ग्रामीण परिवेश के वे युवा जो योग्य होकर अवसर के अभाव में बेरोजगार थे ऐसे लोगों को इस कैरियर कार्निवल 2025 से भरपूर अवसर प्राप्त हुआ, जिससे कि उनके आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ-साथ योग्यता अनुसार वह अपने पसंद के नियुक्तियों में चयनित हुए। इस कैरियर कार्निवल 2025 में पुरुषों की अपेक्षा महिला प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कैरियर कार्निवल 2025 के सफल कार्यक्रम के डायरेक्टर श्री महेंद्र चैबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री विनीत चैबे व सेंट्रल समिति सदस्य डॉ पी महेंद्र वर्मन, श्रीमती आर सेंकाथिर सेल्वी, डॉ रीता सिंह व श्री सुनील प्रजापति एवं इस कार्यक्रम के कार्यभार का दायित्व प्लेसमेंट ऑफिसर श्री रामखिलावन साहू एवं उनकी पुरी टीम पर रहा जिसमें एंट्री रजिस्ट्रेशन श्री हरीश रजक, हेल्प डेस्कटॉप एवं रजिस्ट्रेशन हेड श्री सुरेंद्र साहू व टीम, फ्लोर इंचार्ज सुश्री नीलम कुर्रे, श्रीमती सुचित्रा दे व श्री अभिषेक व उनकी टीम, रिफ्रेसमेंट व लंच इंचार्ज श्रीमती अन्नपूर्णा जैसवाल व उनकी टीम इसके साथ ही न्यूज, पार्किंग, फीडबैक व रिजल्ट आदि समिति व उनके सदस्य के साथ - साथ संस्था के विद्यार्थियों एवं सभी कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा।