शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय जगदलपुर में ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय जगदलपुर में ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ मनाया जा रहा है । इसी श्रृंखला में आज दिनांक 15 सितंबर 2025 को महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में डॉक्टर योगेंद्र मोतीवाला एवं शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय की अर्थशास्त्र विषय की प्राध्यापिका श्रीमती बबीता दीवान उपस्थित रहे।इस संगोष्ठी में डाॅ रवि द्विवेदी, डॉ अतुल त्रिवेदी, सचिन सिंह राजपूत, पवन ठाकुर,मनीषा टाइगर , और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।