आजादी के अमृतकाल में गणतंत्र दिवस पर किया पौधा रोपण , सड़क सुरक्षा माह 2024 के ग्यारवे दिवस यातायात जनजागरूकता अभियान के तहत न्यू बस स्टेंड भाटागांव में प्रत्युषा फाउंडेशन के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम किया गया ।
प्रत्युषा फाउंडेशन रायपुर और यातायात पुलिस रायपुर के सयुक्त तत्वाधान में 26 जनवरी 2024
सड़क सुरक्षा माह 2024 के ग्यारवें दिवस न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव में यातायात जागरूकता अभियान के तहत पार्किंग स्थल में जो भी वाहन पार्क किए जाए उन सभी वाहनों में नंबर प्लेट यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए सही नंबर प्लेट होने चाहिए ना की वाहन के नंबर प्लेट में किसी अधिकारी का पोस्ट लिखा हुआ वाहन एवं वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए अनिवार्य हो ऐसे ही वाहन को आप अपनी पार्किंग स्थल में स्थान देवे ऐसा उनसे आग्रह किया गया साथ ही बस स्टैंड के बगीचे में नीम के पौधे लगाए गए
उक्त कार्यक्रम के मार्गदर्शन यातायात प्रशिक्षक टी के भोई सहदेव वर्मा श्याम सिंह नेताम थाना टिकरापारा कास्टेबल चंद्रभान सिंह भदौरिया , सतीश साहू हेड कांस्टेबल के के पटले भटगांव बस स्टैंड यातायत प्रभारी संस्था की अध्यक्षा प्रीति दास मिश्रा सचिव यामिनी साहू मीडिया प्रभारी शशि यादव कार्यक्रम प्रभारी नीला बघेल दीपक शर्मा दिशा नेताम,खुशी नेताम भावना कांवर,हिमांशु गुप्ता,अनुष्का पॉल,साहू लता साहू आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।