भूपेश सरकार वर्मी कम्पोस्ट खाद लेने की अनिवार्यता खत्म करे किसान जो सत्ता तक पहुंचाये है वह कुर्सी से उतारना भी अच्छे से जानती है -नवीन पटेल

भूपेश सरकार वर्मी कम्पोस्ट खाद लेने की अनिवार्यता खत्म करे  किसान जो सत्ता तक पहुंचाये है वह कुर्सी से उतारना भी अच्छे से जानती है -नवीन पटेल

भाजपा प्रदेश नेतृत्व आव्हान पर भूपेश सरकार के तानाशाही पूर्ण गलत नीति वर्मी कंपोस्ट खाद के नाम पर गुणवत्ता हीन गोबर खाद को अधिक दर पर किसानों को खरीदी हेतु बाध्य करने के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा प्रदेश के सभी सहकारी समितियों में धरना प्रदर्शन किया गया  धरना प्रदर्शन मे किसान विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी बाजी  की गई।इसी तारतम्य में जिला महासमुंद, मंडल कोमाखान के सहकारी समिति नर्रा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ एवं किसानो के साथ भाजपा नेता नवीन पटेल शामिल हुए।धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए नवीन पटेल ने कहा कि भूपेश बघेल स्वयं के पीठ थपथपा कर किसान हितैषी सरकार होने का ढोग बंद करे।

किसानों पर अत्याचार व  प्रताड़ित करने वाले किसान  विरोधी बंधनकारी तानाशाही आदेश का पुरजोर विरोध करते हुए किसान हित मे वर्मी कम्पोस्ट खाद लेने की अनिवार्यता खत्म करने माँग किया। प्रदेश के कांग्रेस सरकार को चेताते हुए कहा कि अपने गोठान योजना के असफलता को छुपाने के लिए गुणवत्ता हीन वर्मी कम्पोस्ट खाद को जबरन किसानों को थोपकर आर्थिक बोझ डालना सरासर अन्याय है। छत्तीसगढ़ के किसानों को कमजोर समझने की भूल कतई ना करे, जो किसान सत्ता के कुर्सी तक पहुंचा सकते हैं वह उतारना भी अच्छे जानते हैं।

धरना प्रदर्शन को श्रीलोचन पटेल प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य ने भी सम्बोधित किये। धरना प्रदर्शन मे प्रमुख रुप से नवीन पटेल भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष मणडल कोमाखान, लोचन पटेल प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य, कलाराम नायक मणडल महामंत्री कोमाखान,मोतीराम पटेल, जगदीश पटेल, डीकुमार चौरे,पुनउराम पटेल, सुकेश नागपुरे,रामचरण यादव, मागीलाल पटेल,शेख फरीद, धनसाय पटेल, लखन पटेल,जीवन देवागण,आशाराम राजपूत भनतराम इत्यादि  भाजपा कार्यकर्ता एवं कृषकगण मौजूद थे।