जन पर्व गणतंत्र दिवस मनाएं

Premdeep

जन पर्व गणतंत्र दिवस मनाएं

मौलिकता की ताज सिर पर सजाएं
अधिकार मिला है स्वतंत्र भारत में
जन समुदाय मिलकर भारत को
सुखद समृद्ध स्वर्णिम बनाएं ।
सदविचार और न्याय की कसौटी से
खरा सोना भारत को फिर से बनाएं
मन हो सदभावना से भरा
मिट्टी का घड़ा शीतल जल फिर से बन जाए ।
मातृभूमि की कृपा है हम पर
संतान का कर्तव्य हम भी निभाएं
उनकी की आन से हमारी है शान
तिरंगा की रक्षा में अपना जीवन बिताएं ।