शासकीय पीजी महिला महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग की ओर से कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग व टैली विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Dr. Asish Dhar Diwan
जगदलपुर - शासकीय पीजी महिला महाविद्यालय में मंगलवार (13/02/2024) को वाणिज्य विभाग की ओर से कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग व टैली विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम को वाणिज्य विभाग के ललिता चांडक एवं सुवांशु राय ने संबोधित किया | विशेष वक्ता सिद्धार्थ देवांगन संस्थापक एवं निर्देशक रहे |
विशेष वक्ता सिद्धार्थ देवांगन ने टैली के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और छात्राओं को टैली सॉफ्टवेयर में कंपनी ओपन करवा कर उसमें एंट्री करने की भी जानकारी दी |
डॉ अनामिका झा ने इस अवसर पर छात्राएं को वाणिज्य विषय में अपने करियर को आगे बढ़े यह बताया |
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि शुक्ला, डॉ योगेंद्र मोतीवला, श्रीमति बबीता दीवान तथा प्राध्यापक श्री भुवनेश्वर कुमार, डॉ श्यामाचरण, श्री गुलाब साहू , क्रीडा अधिकारी श्री सत्य नारायण सोनंत, डॉ प्रिंसी दुग्गा, सुश्री ज्योति त्रिपाठी, श्रीमति जयश्री मंडल, डॉ आशिषधर दीवान, डॉ बृजेश गौतम, श्रीमती नेहा शुक्ला, डॉ प्रियंका शुक्ला, श्री जागेश्वर पटेल, श्रीमती मनीषा नायडू, शबाना बेगम, श्रीमती अंजु पटेल, सुश्री पद्मनी ठाकुर, श्रीमति कौशिल्या नूरेटी, शुभम चौधरी तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे।