शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर के मानवविज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 15.02.2024 को अंतराष्ट्रीय मानव विज्ञान दिवस मनाया
Dr. Asish Dhar Diwan
शासकीय दंतेश्वरी पी.जी. महिला महाविद्यालय जगदलपुर के मानवविज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 15.02.2024 को अंतराष्ट्रीय मानव विज्ञान दिवस मनाया गया । यह दिवस प्रत्येक वर्ष फरवरी माह के तृतीय गुरुवार को मनाया जाता है । इसकी शुरुआत अमेरिकन एंथ्रोपोलॉजी एसोसिएशन (AAA) द्वारा 2015 से किया गया। इस दिवस का प्रमुख उद्देश्य मानवविज्ञान विषय का जनप्रसार है। इस वर्ष अंतराष्ट्रीय मानव विज्ञान दिवस का थीम कनेक्शन एंड कॉलेबोरेशन था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनामिका झा , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रश्मि शुक्ला प्राध्यापक गृहविज्ञान और डॉ. योगेंद्र मोतीवाला प्राध्यापक हिंदी उपस्थित थे। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।अतिथि स्वागत के पश्चात मानवविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष श्री भुवनेश्वर कुमार ने मानवविज्ञान विषय के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, प्रासंगिकता और महत्व पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने मानवविज्ञान के सहभागी अवलोकन, एथनोसेंट्रिज्म, कल्चरल रिलेटिविज्म आदि कांसेप्ट को समझाया। उसके पश्चात मानवविज्ञान के प्राध्यापक डॉ. श्यामा चरण ओगरे ने शारीरिक मानवविज्ञान की उपादेयता, करियर और श्रोताओं के प्रश्नों का जवाब दिया। उन्होंने मानवविज्ञान विषय को स्वयं के बारे में जानने वाला, मानवता के अध्ययन का अत्यंत रुचिकर विज्ञान कहा साथ ही उन्होंने मानव उद्विकास, जीवाश्म उत्खन तकनीक, फॉरेंसिक उपयोगिता, मानव अनुवांशिकी और विभिन्नताओं पर व्याख्यान दिया। इसके बाद मानवविज्ञान के प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु. वेदिका जोशी ने अंतरराष्ट्रीय मानवविज्ञान दिवस की शुरुआत, मानवविज्ञान के प्रमुख शाखाएं, क्षेत्र महत्व पर तथा कु. निकिता बिस्वास ने मानवविज्ञान का अर्थ और उपयोगिता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के इसी कड़ी में प्राचार्य डॉ अनामिका झा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे रुचिकर विषय के बारे में जानकर बहुत अच्छा लगा और सहभागी छत्राओं को सराहा कि स्वयं के विषय के साथ अन्य विषय के बारे में जानने के लिए आपकी उपस्थिति सराहनीय है। इसके पश्चात एक प्रदर्शनी (एग्जिबिशन) भी रखा गया जिसमे मानव के कंकालतंत्र की अस्थियां, प्रागैतिहासिक उपकरण, मानव जीवाश्म मॉडल, प्रायोगिक यंत्र आदि प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के अंत में बड़े ही रोचक अंदाज में मंच संचालन कर रहीं मानवविज्ञान की प्राध्यापिका श्रीमती शबाना बेगम ने अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में मानवविज्ञान के वर्तमान भूतपूर्व छात्राओं सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. प्रिंसी दुग्गा(रसायन), सुश्री ज्योति त्रिपाठी (अंग्रेजी), जयश्री मंडल(लाइब्रेरियन) श्रीमती मनीषा नायडू (गणित), श्रीमती अंजू पटेल (गृहविज्ञान), डॉ. प्रियंका शुक्ला (समाजशास्त्र), सुश्री ललिता चांडक (कॉमर्स), श्रीमती नेहा शुक्ला (AIH) आदि उपस्थित रहीं ।