एक्टर अल्लू अर्जुन को देखने मची भगदड़, एक महिला की मौत, दो बच्चे ICU में भर्ती
नई दिल्ली। 5 दिसंबर को पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सुबह से ही सिनेमाघरों में भारी भीड़ है। हैदराबाद में रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां अल्लू अर्जुन को देखने के लिए अचानक से भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार हैदराबाद के संध्या थिएटर में अफरा-तफरी मच गई। एक महिला की दबने से मौत हो गई। वहीं उनके दो बच्चें को ICU में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार दिलसुखनगर की रहने वाली रेवती (39 साल) अपने पति भास्कर और 2 बच्चों तेज (9 साल), संविका (7 साल) के साथ "पुष्पा 2: द रूल" प्रीमियर शो देखने के लिए RTC रोड स्थित संध्या थियेटर गए थे। अफरा-तफरी के कारण रेवती और उसके बच्चे बेहोश हो गए और उन्हें दुर्गाभाई देशमुख अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला की मौत हो गई! जबकि उनके बच्चे चिकित्सकीय निगरानी में हैं।