दुर्ग जिले में एक ही नंबर प्लेट लगे दो बस जब्त, फिटनेट और टैक्स से बचने हीरा बस सर्विस का फर्जीवाड़ा

भिलाई। हीरा बस सर्विस द्वारा एक ही नंबर प्लेट से दो बस चलाने के मामला सामने आया है।जामुल पुलिस ने फर्जी नंबर लगी बस को जब्त कर संचालक हीरा सिंह जाट के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक हीरा सिंह जाट डोंगरगांव का रहने वाला है। भिलाई में एसीसी चौक के पास भी इसका अपना हीरा ट्रांसपोर्ट नाम से ऑफिस है। हीरा जाट अपनी बसों का फिटनेट और टैक्स समय पर नहीं भरता है। इसको बचाने के लिए उसने एक नंबर की कई नंबर प्लेट बना ली और उसे एक से अधिक बसों में लगाकर चला रहा था। जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय को इसकी जानकारी मिली थी। वो खुद अपनी टीम के साथ बेरला रोड मुंगेरा के ठेंगाभाठ पहुंचे और वहां ड्राइवर के घर से 40 सीटर बर को जब्त करके जामुल थाने लाया गया। ड्राइवर को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है। उसने एक नंबर प्लेट दो बस में लगाने की बात को कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से एक नंबर प्लेट से कई बस चलाने की शिकायत की थी। इसके बाद एसपी ने सीएसपी हरीश पाटिल और टीआई कपिल देव पाण्डेय को इसका प्वाइंट दिया। एसपी के निर्देश पर तुरंत जामुल टीआई टीम लेकर रवाना हुए और बस को जब्त करके लाए।