बिना अनुमति के बोर खनन, राजस्व विभाग की टीम ने वाहन को किया जब्त

बलौदाबाजार। अवैध बोर खनन पर सख्त कार्रवाई जारी है। तहसील पलारी के ग्राम दतरेगी के खेत में पंचराम निषाद द्वारा बिना अनुमति के बोर खनन करते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम ने बोर खनन कार्य को तत्काल बंद कराते हुए वाहन को जब्त कर लिया।जानकारी के अनुसार ग्राम दतरेगी में बिना पूर्व अनुमति के बोर खनन कार्य किया जा रहा था। राजस्व विभाग पलारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर खनन कार्य को रोकते हुए बोर मशीन वाहन को जब्त किया। बताया गया कि, उक्त बोर मशीन बालाजी बोरवेल कंपनी की है, जिसे गिधपुरी थाना में सुरक्षित रखा गया है। गौरतलब है कि, कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले को आगामी 30 जून 2025 तक जलआभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया है। इस अवधि में बिना सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के नया बोर खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है।