रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, 28 किलो गांजा समेत बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को की गई इस रेड में टीम ने 28 किलो गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है।कार्रवाई में बिहार के रहने वाले दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। उनकी पहचान अनीश कुमार शाह (19) और आयुष कुमार सिंह (20) के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से गांजा तस्करी के धंधे में सक्रिय बताए जा रहे हैं और खेप को बिहार ले जाने की तैयारी में थे। सूचना मिलने पर टीम ने रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी और जैसे ही आरोपी संदिग्ध सामान के साथ पहुंचे, उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी में 28 किलो गांजा बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गांजा उन्हें छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर से सप्लाई किया जाता था, जिसे बिहार, झारखंड और यूपी तक पहुँचाया जाता था। अधिकारियों का मानना है कि यह एक बड़ा इंटरस्टेट गिरोह है। फिलहाल पूछताछ जारी है और आरोपियों के नेटवर्क की जांच की जा रही है।