“मोदी सरकार के वादे निकले खोखले – युवा कांग्रेस ने मनाया ‘बेरोज़गारी दिवस’” “रोज़गार दो – जुमले नहीं, खाली पद कब भरोगे?” “युवाओं के भविष्य के साथ विश्वासघात कर रही है भाजपा सरकार”

“मोदी सरकार के वादे निकले खोखले – युवा कांग्रेस ने मनाया ‘बेरोज़गारी दिवस’”  “रोज़गार दो – जुमले नहीं, खाली पद कब भरोगे?”  “युवाओं के भविष्य के साथ विश्वासघात कर रही है भाजपा सरकार”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर को धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के रायपुर-बलौदाबाज़ार रोड स्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा चौक में भारतीय युवा कांग्रेस ने “बेरोज़गारी दिवस” के रूप में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा सरकार की नाकामियों और युवाओं की पीड़ा को उजागर किया।

यह विशाल विरोध प्रदर्शन धरसींवा विधानसभा युवा कांग्रेस के नेतृत्व में हुआ, जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस, एन.एस.यू.आई., सेवा दल तथा बूथ-ज़ोन-सेक्टर मंडल के सैकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए और भारी भीड़ ने भाजपा सरकार के खिलाफ गूंजते नारों के साथ जमकर विरोध दर्ज किया।

युवा कांग्रेसियों ने सड़क पर चौका-चूल्हा जलाकर पकोड़े तलने, ठेले में फल की दुकान और चाय की दुकान लगाकर अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। हाथों में तख्तियाँ उठाकर कार्यकर्ताओं ने “रोज़गार दो – जुमले नहीं”, “खाली पद कब भरोगे?” और “युवा जागा है – सरकार भागा है” जैसे नारों से माहौल गरमा दिया।

युवा कांग्रेस नेता अंकित वर्मा ने तीखा प्रहार करते हुए कहा –
“मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन आज करोड़ों पढ़े-लिखे युवा बेरोज़गारी की आग में झुलस रहे हैं। सरकारी विभागों में लाखों पद खाली हैं, भर्ती रोक दी गई है, प्रतियोगी परीक्षाएँ वर्षों से अटकी हैं और जहाँ परीक्षा होती है वहाँ पेपर लीक और भ्रष्टाचार सामने आता है। यह सरकार युवाओं के भविष्य के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात कर रही है। मोदी जी का जन्मदिन युवाओं के लिए जश्न का नहीं, बल्कि धोखे और बेरोज़गारी की दर्दनाक याद का दिन है।”

उन्होंने आगे कहा कि “मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया जैसे सारे वादे खोखले साबित हुए हैं। रोजगार देने के बजाय युवाओं को पकोड़े तलने और चाय बेचने की मजबूरी में धकेला जा रहा है।”

सभा में यह संकल्प लिया गया कि बेरोज़गारी केवल युवाओं का ही नहीं बल्कि हर परिवार का मुद्दा है और कांग्रेस पार्टी गाँव-गाँव, गली-गली इस लड़ाई को लेकर जाएगी। अंत में सरकार को कड़ी चेतावनी दी गई कि अगर तुरंत ठोस कदम उठाकर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो यह आंदोलन और व्यापक होगा और आने वाले दिनों में सड़कों से लेकर संसद तक युवाओं की गूंज सुनाई देगी।

इस मौके पर जिला रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, प्रदेश सचिव राजेन्द्र पप्पू बंजारे , प्रदेश सचिव लोकेश साहू, जनपद सदस्य बरखा साहू, मोहन वर्मा, पार्षद जयंत साहू, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनहरण वर्मा, कैलाश जैसवाल, युवा कांग्रेस जिला महासचिव अनिरुद्ध वर्मा, परेस वर्मा, राजू यादव, भीखु वर्मा, एन.एस.यू.आई जिला महासचिव गावेश साहू, सेक्टर प्रभारी रंजीत गायकवाड़, भागवत लहरी, गंगाराम चेलक, आयुष वर्मा, प्रेम दास, खेम देवांगन, मोहक बघेल, गगन वर्मा, शुभम साहू, चेतन वर्मा, भावेश राठौर, विकास, लक्की दिवाकर, मिथलेश देवांगन, देवकुमार पाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।