दंतेवाड़ा में 30 इनामी समेत 71 नक्सलियों ने डाले हथियार

दंतेवाड़ा में 30 इनामी समेत 71 नक्सलियों ने डाले हथियार

दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान के तहत बुधवार को 71 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से 30 नक्सली ईनामी हैं, जिन पर कुल 64 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

इस मौके पर एसपी ऑफिस में पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और इसे नक्सल उन्मूलन की बड़ी उपलब्धि बताया। लोन वर्राटू अभियान के तहत लगातार नक्सली मुख्यधारा में लौट रहे हैं और शासन-प्रशासन की पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं।