जगन्नाथ मंदिर में बहती रही भक्ति की अविरल धारा, मौजूद रहे विधायक मिश्रा
रायपुर। तकरीबन 500 साल के लंबे इंतजार के बाद वो दिन आया, जब समूचा भारत राममय नजर आया। इतिहास में 22 जनवरी 2024 स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है। प्रभु श्रीराम अपने निज स्थान में प्रतिष्ठित हो गए हैं। श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पूरा देश राममय होकर भक्ति में लीन है, इसका नजारा राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी देखने को मिला, जहां सुबह से भक्ति की अविरल धारा बहती रही। इस मौके पर जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा भी मौजूद रहे।
इस पावन अवसर पर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि अयोध्या में निर्मित प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में उनके विराजित होने का इंतजार हर किसी को था। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यजमानी में संपन्न कराया गया। यह समूचे भारत के लिए विशेष अवसर है। प्रभु श्रीराम हर किसी के मन में वास करते हैं और मानव जीवन को तारने का नाम ही श्रीराम है, जिसे झूठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रायपुर के प्रतिष्ठित मंदिरों में शामिल महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में भव्य साज सज्जा के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई गई।
इस विशेष अवसर पर जगन्नाथ मंदिर में अखंड श्रीहरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसके अलावा मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। श्रीराम जन्म की स्तुति की गई, तो विभिन्न नर्तक दलों ने भक्तिभाव से प्रस्तुति दी। इन प्रत्येक अवसरों पर विधायक पुरन्दर मिश्रा मौजूद रहे। वहीं जगन्नाथ मंदिर में उनकी ओर से विशेष भोग का आयोजन कराया गया, जिसका पुण्य लाभ बड़ी तादाद में लोगों ने लिया। इस मौके पर विधायक पुरन्दर मिश्रा के साथ भाजपा नेता लोकेश कावड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।