शासकीय दंतेश्वरी पी0 जी0 महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में छात्राओं द्वारा साक्षरता रैली‌ निकाली

शासकीय दंतेश्वरी पी0 जी0 महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में  छात्राओं द्वारा साक्षरता रैली‌ निकाली

शासकीय दंतेश्वरी पी0 जी0 महिला महाविद्यालय, जगदलपुर में आज दिनांक 04/09/2024 को छात्राओं द्वारा साक्षरता रैली‌ निकाली गई।  इस रैली का उद्देश्य समाज में शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देना और लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करना था। इसके साथ ही निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय "बहुभाषावाद के माध्यम से साक्षरता को बढ़ावा देने" रहा।इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विचारों को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के माध्यम से बहुभाषावाद की महत्ता पर प्रकाश डाला गया, जिसमें विभिन्न भाषाओं के ज्ञान को साक्षरता के विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण साधन बताया गया।बहुभाषावाद समाज में शिक्षा के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके माध्यम से विभिन्न भाषाओं का ज्ञान प्राप्त कर हम शिक्षा के स्तर को बढ़ा सकते हैं और इसे समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा सकते हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ० योगेन्द्र मोतिवाला, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रिंसी दुग्गा, समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्राएँ उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम की प्रभारी डाॅ० बिन्दु साहू रही। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।