जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की राजनीतिक पारी की शुरुआत

जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना की राजनीतिक पारी की शुरुआत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक और नई पार्टी लांच हो गई है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर नई पार्टी लांच कर दी है। इस पार्टी का नाम जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रखा गया है। साथ ही इस पार्टी को चुनाव चिन्ह भी मिल गया है।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि, क्षेत्रीय दल की छत्तीसगढ़ में मांग काफी दिनों से उठ रही थी। राष्ट्रीय पार्टियों से त्रस्त होकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की तरफ लोग उम्मीद भरी नजरों से देख रहे थे। पूर्व में गैर राजनीतिक दल के बावजूद क्रांति सेना ने भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों का विरोध किया। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी होगा।

छड़ी का मतलब बताते हुए पार्टी के नेताओं ने कहा कि, सबसे जिम्मेदार सियान के हाथों में छड़ी होती है। जिसके छत्तीसगढ़ में गोटानी कहते हैं, जो कभी कमजोरों का सहारा बनता है, तो कभी उसी गोटानी को सुधार सिंह बनाकर बेईमानों के गले में खीचकर सजा देने का काम भी किया जाता है।