अब दुर्ग में भी इस प्रत्याशी ने ईवीएम पर उठाए सवाल, कहा-इससे मतदान लोकतंत्र की हत्या

अब दुर्ग में भी इस प्रत्याशी ने ईवीएम पर उठाए सवाल, कहा-इससे मतदान लोकतंत्र की हत्या

भिलाई। दुर्ग जिले की एक प्रत्याशी ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप जांच की मांग की है। 
मंगलवार को पत्रकारवार्ता में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीत विश्वकर्मा ने बताया कि हर राज्य में गड़बड़ी हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला भी शामिल हैं। ईवीएम मशीन से चुनाव कराना लोकतंत्र की हत्या है। 
चुनाव अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में स्टेशन मरोदा निवासी आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजीत विश्वकर्मा ने बताया कि दुर्ग-ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के 3 दिसंबर को हुए मतगणना में गणना के दौरान जिन नियमों का पालन किया जाना था उसका पालन नहीं किया गया है। बीजेपी द्वारा लगातार मतगणना कक्ष में उपद्रव एवं आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। इसका साक्ष्य मतगणना कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही निर्वाचन आयोग द्वारा नहीं की गई। मतगणना के समय लगभग मतदान पर्ची वीवीपेट का 10 प्रतिशत मिलान किया जाना था जिसका मिलान नहीं किया गया। बुथ क्रमांक 193 में मैं स्वयं अपने परिवार सहित निवास करता हूं जिसमें 20 वोट मेरे घर के ही है मात्र 14 वोट बुथ क्रमांक 193 में प्राप्त होना ईवीएम मशीन पर संदेह उत्पन्न करता है। भाजपा के अलावा किसी भी अन्य दल के पक्ष में पूरे छ.ग. प्रदेश में मत का प्रतिशत लगभग नही के बराबर होना ईवीएम मशीन की गुणवत्ता पर संदेह उत्पन्न करता है। ईवीएम मशीन से निकले मत पर्ची की मिलान एवं जांच कर उचित कार्यवाही की जाए।