शिफा ख्वाजा ने राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में जीते दो गोल्ड

राजधानी में आयोजित 24वीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की युवा निशानेबाज शिफा ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए। प्रतियोगिता का आयोजन 28 अगस्त से 6 सितंबर तक चौथी बटालियन (4th SAF BN) के शूटिंग रेंज, माना कैंप में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा जिंदल समूह के सौजन्य से किया गया था।
शिफा की तैयारी और सफलता
शिफा ख्वाजा ने गन चलाने की ट्रेनिंग छत्तीसगढ़ क्लब, सिविल लाइन से ली है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच को दिया और बताया कि उन्होंने केवल दो महीने की कठिन तैयारी में इस प्रतियोगिता के लिए खुद को तैयार किया। शिफा की जीत ने उन्हें प्री नेशनल प्रतियोगिता में प्रवेश दिला दिया है।
अयान ख्वाजा की उपलब्धि
शिफा के बड़े भाई अयान ख्वाजा भी शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर चुके हैं। हाल ही में देहरादून में आयोजित इंडिया ओपन नेशनल 2025 में उन्होंने 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में पूरे भारत में सर्वाधिक अंक हासिल कर गोल्ड मेडल जीता था।
ख्वाजा परिवार का गौरव
भाई-बहन दोनों की जीत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व से भर दिया है। शूटिंग जगत में ख्वाजा भाई-बहन का उभरना राज्य में खेल प्रतिभाओं के मजबूत भविष्य की ओर इशारा करता है।