जनता की समस्याओं से दूर भाग रही भूपेश सरकार, अबतक शुरू नहीं किया "जन चौपाल"
भूपेश सरकारजनता से सीधे रू-ब-रू होने और उनकी समस्या के समाधान के लिए जन चौपाल शुरू की थी. इसमें लोग सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर भूपेश बघेल से मिलकर अपनी समस्या उन्हें बताते थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिए निर्देशित करते थे. इस दौरान कुछ लोग सुझाव भी मुख्यमंत्री को देते थे. कोरोना काल में यह जन चौपाल बंद कर दिया गया. उसके बाद से अब तक जन चौपाल शुरू नहीं किया गया है. इस वजह से लोगों को अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
श्रीवास का सवाल.....सारे आयोजन हो रहे हैं तो जन चौपाल क्यों नहीं ?
वहीं भाजपा भी इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को आड़े हाथों ले रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास का आरोप है कि कांग्रेस सरकार आम लोगों की समस्या ही सुनना नहीं चाहती है. आज जब कोरोना काल में सामान्य स्थिति हो गई है, सारे आयोजन हो रहे हैं, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं ऐसे में जन चौपाल बंद कर कहीं न कहीं सरकार जनता की समस्याओं से दूर भाग रही है.
सीएम और जनता के बीच जारी है बातचीत का दौर