भिलाई में डिवाइडर से टकराकर पलट गई कांग्रेस पार्षद की फॉर्च्यूनर कार, न्यूरो सर्जन का बेटा चला रहा था शराब के नशे में
भिलाई। नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की सुबह आजाद मार्केट रिसाली में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जाता है वाहन चालक शराब के नशे में था और शहर के एक बड़े न्यूरो सर्जन का पुत्र है। कार सेक्टर-10 की पार्षद सुभद्रा सिंह की है। कार में सवार दो युवकों को आसपास के लोगों के द्वारा शीशा तोड़कर बाहर निकल गया। दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के नामी न्यूरो सर्जन डॉक्टर का पुत्र नमन तिवारी नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार में फार्च्यूनर गाड़ी को चलाते हुए डिवाइडर में चढ़ा दिया। इससे गाड़ी हवा में करीब 4-5 फिट तक उछल गई और सड़क में गिरते ही पलट गई। दुर्घटना के बाद मौजूद लोगों ने कार का विंड ग्लास तोड़कर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फार्च्यूनर कार 07 बी डब्ल्यू 9977 कांग्रेसी नेती और सेक्टर 10 पार्षद सुभद्रा सिंह की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कार काफी तेज रफ्तार से डीपीएस की तरफ आ था। कार की रफ्तार काफी अधिक थी और वो कार को इधर उधर चला रहा था। जैसे ही वो लक्ष्मी मार्केट के पास पहुंचा कार डिवाइडर से टकरा कर हवा में 4-5 फिट तक उछल गई। तेज आवाज आते ही लोग इधर उधर भागे। कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क पर गिरते ही पलट गई। इस दौरान कार ने एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही की बाइक चालक बच गया। एयर बैग खुल जाने से चालक की जान बच गई। लोगों ने तुरंत 112 में फोन करके पुलिस को बुलाया। उतई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी।